झांसी में दिल दहला देने वाला मर्डर! एक ही कमरे में पति, प्रेमी और शराब… और फिर जो हुआ, वो शर्मसार करने वाला था

बंद कमरे में बहती शराब, तीन लोग और फिर अचानक गूंजती चीखें ‘बचाओ…बचाओ!’ वो चिल्लाती रही, लेकिन दरवाजे के उस पार से आती चीखें धीरे-धीरे मौत की खामोशी में बदल गईं. संगीता को बेरहमी से पीटा गया, फिर दम घोंटकर मार डाला गया और जब दरवाजा खुला तो सामने थी एक लाश और दो नशे में धुत कातिल.”

Advertisement

इस दौरान बेटी दरवाजा पीटती रही, लेकिन अंदर हैवानियत की आग जल रही थी. पति और प्रेमी ने मिलकर खूनी खेल खेला था. सूचना पर पुलिस पहुंची. दरवाजा टूटा और अंदर जो दिखा वो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था. कमरे में बिखरी शराब की बोतलें, खून से सना शरीर और वहीं मौजूद दो हत्यारे.

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता (36) और 3 बच्चों के साथ रहते हैं. संगीता के तीन बच्चे 12 साल की बेटी एंजल, 10 साल की बेटी अर्पिता और 5 साल के बेटे अंश हैं. संगीता पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के भाई तुलसीदास की बहू थी. मृतका संगीता का पति रविंद्र अहिरवार पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार का भतीजा है.

बड़ी बेटी एंजल ने पुलिस को बताया कि यह घटना गुरुवार शाम की है. नौ बजे के करीब रोहित वाल्मीकि शराब लेकर घर पर आया. इसके बाद मां संगीता, रोहित और पिता रविंद्र बेडरूम में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. उन्होंने मुझे और मेरे भाई-बहन को ऊपर किराएदार महिला के पास भेज दिया. कमरे के अंदर मां ने पति और बॉयफ्रेंड के साथ शराब पी.

मां के प्रेमी ने बेटी को पैसा देकर भगाया

करीब एक घंटे बाद वे अपने भाई-बहनों के साथ नीचे आ गई और दूसरे कमरे में चली गई. तभी बेडरूम से मारपीट की आवाजें सुनाई देने लगीं. एंजल दौड़कर बेडरूम के दरवाजे पर पहुंची और खटखटाया. रोहित उसे रुपए देकर भगाने लगा और फिर दरवाजा बंद कर लिया.

घबराकर एंजल दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार शकुंतला के पास पहुंची और उसे पूरी बात बताई. शकुंतला के साथ वह नीचे वापस आई, लेकिन तब तक आवाजें शांत हो चुकी थीं. शकुंतला ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद शकुंतला ने ही डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया.

अंदर से बंद था बेडरूम, पुलिस ने किसी तरह खुलवाया

पुलिस के आने पर बेडरूम अंदर से बंद था. किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया. दरवाजा खुलने पर देखा गया कि संगीता की लाश बेड पर पड़ी थी. वहीं, रोहित (बॉयफ्रेंड) उसी बेड पर मौजूद था और पति रविंद्र सोफे पर लेटा हुआ था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. कमरे से शराब की तीन बोतलें भी बरामद की गईं.

महिला डेडबॉडी पर गहरे जख्म मिले

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संगीता अहिरवार का शव उनके बेडरूम में मिला. उसी कमरे में संगीता का पति और बॉयफ्रेंड भी मौजूद थे. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. संगीता के चेहरे, आंख, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के सही कारणों का पता चल सके. संगीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements