मैहर में बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप पलटी: 12 घायल,6 की हालत गंभीर      

मैहर : जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास सोमवार को शादी समारोह से लौट रहे बारातियों से भरी बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है.दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

 

जानकारी के अनुसार बिजयराघवगढ़ (कटनी) निवासी करण सिंह के यहां से बारात रामनगर के जुडमानी गांव में कल्लू सिंह के घर आई थी.विवाह समारोह सम्पन्न होने के बाद सभी बाराती बोलेरो पिकअप वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे.पटना गांव के पास अचानक वाहन तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया.12 घायलों में से 6 घायलों ही हालत गंभीर है.

6 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया है.108 एंबुलेंस के पायलट मनोज पटेल और ईएमटी शिवानी कुशवाहा की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की पहचान पुष्पराज सिंह, मोहित सिंह, राहुल सिंह, करण सिंह, बलराज सिंह और दिलराज सिंह के रूप में हुई है.

रामनगर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिकअप की गति अधिक थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। गंभीर रूप से घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा रैफर किया गया है.

Advertisements
Advertisement