बिलासपुर जिले के तखतपुर में सोमवार सुबह सड़क पर पैदल चल रही महिला को बस ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा तखतपुर के काठाकोनी पुल के पास हुआ। महिला मजदूरी के लिए घर से निकली थी और सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई।
दुर्घटना के बाद बस चालक तत्काल मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर विवेचना शुरू की। बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
पति-पत्नी साथ निकले थे
जानकारी के अनुसार, ग्राम विंध्यासर निवासी लक्ष्मीनबाई वस्त्रकार (50 वर्ष) अपने पति शिवकुमार के साथ काठाकोनी मजदूरी के लिए पैदल जा रही थीं। वस्त्रकार दंपती काठाकोनी पुल के पास पहुंचे ही थे की पीछे से तेज गति से आ रही दीप ट्रैवल्स की बस क्रमांक CG 10 G 0323 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मीन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।