Vayam Bharat

मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एयरबैग खुल गए, बाल-बाल बचे कार में सवार तीन लोग

मध्य प्रदेश: कार कम्पनियां कार बनाते वक्त हर एक उंस चीज का ख्याल रखती हैं जिससे कार सवार लोगों की जिंदगी पर कोई असर न पड़ पाए, और वो महफूज रहे इसके लिए कार चलते वक़्त लोगो को सीट बेल्ट बांधने के लिए लगाए गए हैं, पुलिस भी अक्सर लोगो को सीट बेल्ट बांधने के लिए कहती है, और कई दफा न लगाने पर फाइन भी करती है, पर कभी आपने सोचा कि, ये सब क्यों तो इसका सीधा सरोकार कार में सवार जिंदगियों से है, एक्सपर्ट बताते हैं कि, आज के दौर की तमाम कांरो में लगे एयर बैग्स गाड़ी के टकराने पर तब तेजी से खुलते हैं जब सीट बेल्ट बांधा हो और इस सलाह की बानगी.

Advertisement

चकनाचूर हुई कार एक घायल

आज दमोह जिले में देखने को मिली है जब एक कार तेज रफ्तार में एक पेड़ से टकराई और उसके एयर बैग्स खुल गए , कार के बूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद भी उसमे सवार तीन लोगों के जिस्म पर मामूली चोटें आई, और जीवन किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया, मामला सागर जबलपुर स्टेट हाइवे पर दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा पुलिस थाने के तहत आने वाले नाग बाबा इलाके का है. जहाँ एक तेज रफ्तार लग्जरी कार अनियनत्रित हुई और एक पेड़ से टकरा गई.

टक्कर कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा कार की हालत देखकर लगाया जा सकता है कि, उसका अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, इसमे जबलपुर निवासी तीन युवक थे जिनमें से दो पूरी तरह सुरक्षित है जबकि एक को चोटें आई है, जिन्हें तेन्दूखेड़ा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और जबलपुर में इलाज के लिये भेजा गया है. कार सवार लोगों के मूताबिक पेड़ से टकराई कार के चारो एयर बेग खुल गए और उससे वो लोग किसी अनहोनी से बच गए.

Advertisements