Left Banner
Right Banner

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

मध्यप्रदेश: मऊगंज थाना क्षेत्र के कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह घटना महेवा गांव के पास करीब सुबह 10 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों की पहचान सीधी जिले के पहाड़ी गांव निवासी अब्दुल अहमद (35), आरिश खान (14) और मोशीद खान (10) के रूप में हुई है. तीनों प्रयागराज जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया.

मौके पर पहुंची डायल-100 की टीम ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते तीनों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

चौकी प्रभारी अनंत विजय सिंह ने जानकारी दी कि दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है. साथ ही कार चालक की पहचान की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement