अमेठी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है.सभी घायल उत्तराखंड और मुरादाबाद के रहने वाले थे जो महाकुंभ में स्नान कर अपने घर जा रहे थे.
दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के नसीराबाद रोड स्थित लोहिया पुल के पास का है. जहां आज सुबह श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में कार सवार मनोज निवासी रामपुर मुरादाबाद,कमल निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड,अजय सिंह निवासी रूद्रपुर उत्तराखंड और हरपाल निवासी रूद्रपुर उत्तराखंड घायल हो गए।घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही जायस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नसीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है.कार सवार सभी युवक महाकुंभ में स्नान के बाद अपने घर वापस जा रहे थे।बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई.