कवर्धा : जिले में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.जिसके चलते लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क पर उलटी पलट गई. हादसे में 5 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं कार पलटने ने उसके परखच्चे उड़ गए है. घटना कवर्धा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है.
Advertisement
जानकारी के अनुसार, ग्राम महाराजपुर के सोनपुर चौक में बीती रात हादसा हुआ है. जहां कार सवार 5 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हो गए हैं. मौके पर 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. रफ्तार काफी तेज होने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Advertisements