Left Banner
Right Banner

नाश्ते की दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार:दुकान संचालक घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी; छिंदवाड़ा में बाइक को बचाने में हादसा

छिंदवाड़ा जिले के चौरई के समसवाड़ा बस स्टैंड पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर नाश्ते की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान संचालक दुर्गा सनोडिया (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कपुर्दा चौकी पुलिस के अनुसार, कार चालक महेंद्र मिश्र छिंदवाड़ा से सिवनी जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार (MP22ZC1574) बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित दुर्गा सनोडिया की चाय-नाश्ते की दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

दुकान संचालक घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल दुकान संचालक को अस्पताल पहुंचाया। कपुर्दा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

 

 

Advertisements
Advertisement