बिजनौर के नगीना में तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने ली महिला की जान, पुलिस जांच में जुटी

 

Advertisement

बिजनौर : नगीना देहात क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित अंकित कुमार, निवासी नगीना, अपनी पत्नी किरन को ससुराल रम्पुरा नजीबाबाद से अपने घर ला रहे थे. रास्ते में उन्होंने रजपुरा पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी, जहां उनकी पत्नी सड़क किनारे खड़ी हो गई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने लापरवाही से महिला को टक्कर मार दी.

 

हादसा इतना भयानक था कि किरन गंभीर रूप से घायल हो गई. अंकित तुरंत उसे समीपुर नजीबाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही थाना नगीना देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

सीओ नगीना भारत सोनकर ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करेगी.

Advertisements