तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत…परिजनों में मचा कोहराम

बहराइच: जिले के रसिया थाना क्षेत्र के बभनी मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक थाना मुर्तिहा क्षेत्र का निवासी है, वह सरिया मिल रिसिया में काम करता था और अपने दोस्त की बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान वह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

पूरा मामला रिसिया थाना क्षेत्र का है, जहां पर मनोज यादव जो कि बहराइच के मुर्तिहा थाना क्षेत्र का रहने वाला था, वह काम करने रिसिया स्थित सरिया मिल से वापस अपने दोस्त की बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान वह एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया, जिसके चलते युवक मनोज की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलते ही रिसिया थाना प्रभारी मदनलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. हादसे के चलते मृतक युवक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisements