हिंदू शादी की चल रही थी दावत, थूक से रोटी बना रहा था फरमान… वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

अक्सर आपने जूस और खाने में थूक मिलाकर बेचने के कई मामले सुने होंगे. ठीक वैसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी सामने आया है. यहां हिंदू परिवार ने बेटी की शादी में दावत बनाने के लिए फरमान नामक रसोइये को बुलाया. लेकिन फरमान ने जो हरकत की उससे उसे जेल जाना पड़ सकता है. आरोप है कि फरमान आटे में थूट फेंककर उनसे रोटियां बना रहा था. उसकी इस हरकत को कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया.

Advertisement

जब पता चला कि दावत के की रोटियों में थूक मिलाया जा रहा है, घराती-बाराती सभी नाराज हो गए. उनका गुस्सा फरमान के प्रति फूट पड़ा. इसका वीडियो भी देखते ही देखते वायरल हो गया. पुलिस तक मामला पहुंचा तो उसे हिरासत में लिया. अभी उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस नापाक हरकत के लिए उसे जेल भी जाना पड़ सकता है.

मामला थाना भोजपुर क्षेत्र का है. यहां एक शादी समारोह के दौरान रोटी पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में 23 फरवरी को विनोद कुमार की बेटी की शादी थी. इस समारोह में एक कैटरिंग कंपनी के तहत काम करने वाला फरमान नाम का व्यक्ति तंदूर पर रोटी बनाते समय आटे की लोई पर थूकता हुआ नजर आया.

रोटियों में थूक रहा था फरमान

मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है. जांच में पाया गया कि यह घटना 23 फरवरी की है. जिसमें आरोपी फरमान शादी समारोह में रोटी पर थूकता दिखाई दे रहा है. थाना भोजपुर में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उसे हिरासत में ले लिया गया है और उस पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. गाजियाबाद में इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

Advertisements