Vayam Bharat

सीधी में हुआ भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से 26 वर्षीय युवक की हुई मौत 

सीधी : जिले में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर जारी है यही कारण है कि आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ऐसे में काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है आज शुक्रवार के दिन एक बड़ा हादसा निकलकर सामने आया जहां ट्रैक्टर वाहन की टक्कर से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम कोटमा से निकल कर सामने आया है जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है.मृतक युवक के पिता के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि वह ग्राम रौहाल के निवासी हैं उनका लड़का जयप्रकाश सिंह ग्राम कोटमा में मजदूरी करने के लिए गया था.

वहां से वापस लौटकर अपने ननिहाल जा रहा था तभी इस दुर्घटना का शिकार हो गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है वहीं पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है.इस पूरे मामले पर कुसमी थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक की मौत हुई है.वहीं घटना की पूरी जानकारी पुलिस जुटाने में लगी हुई है और कर्रवाही की जा रही है.

Advertisements