अमेठी : आज सुबह अज्ञात कारणों से घर मे आग लग गई.आग की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और समय रहते आग पर काबू पा लिया. पुलिस की मुस्तैदी से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे रोहिणी मजरे सराय भगमानी गांव का है जहाँ गांव के रहने वाले अशोक मिश्र पुत्र ऋषि राम मिश्र के घर आज सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई.आग लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना देने के साथ ही निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए.
मामले की जानकारी मिलते ही गौरीगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और घर मे मौजूद लोगो के अलावा मवेशियों को सकुशल बाहर निकाल आग पर काबू पाया.आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई. पूरे मामले पर गौरीगंज एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची थी. आग पर काबू पा लिया गया है।किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है.