पटाखा गोडाउन में भारी मात्रा में मिला बारूद, आठ मजदूर बना रहे थे रस्सी बम, आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिला मुख्यालय 12 किमी दूर खंडवा बड़ोदरा रोड स्थित बरूड़ फाटे के आगे पटाखा गोडाउन में भारी मात्रा में बारूद मिला है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से रस्सी बम की 262 बोरी सहित कुल 3 हजार 330 किग्रा की सामग्री मिली है। पुलिस के बताया कि बुधवार को एसडीएम बीएस कलेश को मुखबीर से सूचना मिली की गोडाउन में बारुद बनाया जा रहा है। इसके बाद एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने दबिश दी। यहां गोडाउन में आठ मजदूर रस्सी बम बना रहे थे।

Advertisement

गोडाउन को सील किया गया

उनके कब्जे से भारी मात्रा में रसी बम और उसकी सामग्री मिली। इसके अलावा सल्फर, सोडा पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर आदि मिला है। पुलिस ने आरोपित भरत चतरुलाल वाघे (55) निवासी खरगोन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि बिना अनुमति से इतनी भारी मात्रा में बारुद कैसे मिल गया है। आरोपित से पूछताछ की जाएगी।ऊना थाना टीआई अमर सिंह बिलवाल ने बताया कि आरोपित से पूछताछ करेंगे। गोडाउन को सील किया है।

आगामी त्योहारों की तैयारी, लाइसेंस नहीं

यहां गोडाउन में रस्सी बम निर्माण के लिए कोई लायसेंस नहीं हैं। यह गोडाउन केवल पटाखा के लिए संग्रहित के लिए बनाया गया है। यहां विस्फोटक निर्माण होना गंभीर अपराध है। पुलिस की माने तो बिना अनुमति से बारुद सामग्री कोई नहीं ले सकता है। आरोपित सामग्री कहां से लेकर आया है। इसकी भी जानकारी जुटाएंगे।

 

Advertisements