Vayam Bharat

दिल्ली में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, 271KG ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने शनिवार को ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने 271 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्रवाई को सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र में अंजाम दिया गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये है. आरोपियों की पहचान 38 साल के रोहित और 38 साल के अक्षय के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गुरुवार को पटेल नगर इलाके में किसी को हेरोइन की बड़ी खेप सौंपने आए थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) हर्षवर्धन ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 271 किलोग्राम हेरोइन, 2.65 ग्राम भांग और 15,33,860 रुपये नकद बरामद किए. डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दोनों मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हुए थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन कहां से लाई गई और इसे कहां ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आशंका जताई है कि यह मामला एक बड़े तस्करी रैकेट से जुड़ा हो सकता है. जांच अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस मामले में किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हाथ है. पुलिस का मानना है कि यह खेप दिल्ली में नशे के लिए लाई गई थी.

बता दें कि इससे पहले 16 नवंबर को दिल्ली में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो 80 किलो से अधिक कोकीन जब्त की थी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है.

NCB ने पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई और जनकपुरी इलाकों से 82 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की थी. यह खेप एक कुरियर ऑफिस से जब्त की गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जो दिल्ली और सोनीपत के रहने वाले थे.

 

Advertisements