Left Banner
Right Banner

मैहर मां शारदा धाम में उमड़ा जनसैलाब, महाअष्टमी पर लाखों भक्तों की भीड़

मैहर : स्थित मां शारदा धाम में महा अष्टमी पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस के छोटे पसीने मैहर स्थित मां शारदा धाम में मंगलवार महाअष्टमी को भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.दोपहर 12 बजे तक 50 हजार से अधिक भक्तों ने माता शारदा के दर्शन कर लिए हैं.मंदिर परिसर के बाहर तक लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है.

मंदिर समिति के अनुसार, सोमवार शाम की आरती तक 1 लाख 27 हजार 235 दर्शनार्थियों ने दर्शन किए थे.सोमवार को सुगम दर्शन के लिए 1100 रुपए वाली 546 रसीदें कटीं, जबकि मंगलवार को दोपहर तक 70 रसीदें कटीं.इससे समिति के राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

दूर-दराज के इलाकों से श्रद्धालु जवारे लेकर पैदल यात्रा करते हुए माता रानी के दरबार पहुंचे.भक्तों के चेहरों पर आस्था और उत्साह साफ झलक रहा था। लोगों ने माता शारदा के चरणों में माथा टेककर परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.मंदिर परिसर और मार्ग पर भक्तिमय वातावरण बना रहा.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति ने विशेष व्यवस्थाएं की थीं.दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिएबैरिकेडिंग लगाई गई थी.

जगह-जगह पुलिस बल और होमगार्ड तैनात रहे ताकि भीड़ में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी.यातायात सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार मुस्तैदी से काम करती रही. मंदिर समिति और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए थे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.

सुबह 3 बजे मां शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी पवन पांडे द्वारा माता का स्नान अभिषेक और शृंगार किया गया.इसके बाद दर्शनार्थियों के लिए माता के गर्भगृह के पट खोले गए। रात 2 बजे से ही दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

कल शाम एक 90 वर्षीय वृद्धा के बेहोश हो जाने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को व्हीलचेयर की अनुपलब्धता के कारण प्लास्टिक की कुर्सी में बैठाकर सड़क मार्ग से नीचे वाहन तक पहुंचाया, जिससे उन्हें मेडिकल सुविधा मिली.

Advertisements
Advertisement