चारधाम यात्रा को लेकर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, संख्या 5 लाख के करीब, जानिए किस धाम में कितने पहुंचे

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 जोर पकड़ने लगी है. देश के कोने-कोने से काफी संख्या में श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अभी तक 4,95,471 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर पुण्य कमा चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. जहां श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख 6 हजार पार हो गया है.

Advertisement

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बीती 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से लेकर अब तक 1,01,734 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें 54,581 पुरुष, 44,088 महिला और 3,065 बच्चे शामिल हैं. अगर 10 मई की बात करें तो 9,590 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई. जिसमें 4,733 पुरुष, 4,446 महिला और 411 बच्चे शामिल रहे.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को ही खोले गए. कपाट खुलने से लेकर अब तक 84,385 श्रद्धालु मां गंगा की आशीर्वाद ले चुके हैं. जिसमें 45,930 पुरुष, 35,978 महिला और 2,477 बच्चे शामिल हैं. वहीं, 10 मई की बात करें तो 10,535 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया. जिसमें 5,694 पुरुष, 4,644 महिला और 197 बच्चे शामिल रहे. इस तरह से अभी तक यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में 1,86,119 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को खोले गए थे. जिसके बाद से ही केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अब भी तक 2,06,159 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. अगर 10 मई की बात करें तो 18,205 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर हाजिरी लगाई. जिसमें 11,563 पुरुष, 6,403 महिला और 239 बच्चे शामिल रहे.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम के कपाट बीती 4 मई को खोले गए. अभी तक 1,03,193 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें 61,730 पुरुष, 35,682 महिला और 5,781 बच्चे शामिल रहे. वहीं, 10 मई की बात करें तो 13,026 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया. जिसमें 7,475 पुरुष, 4,998 महिला और 553 बच्चे शामिल रहे.

Advertisements