Vayam Bharat

बागेश्वर धाम सरकार की पेशी में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, छतरपुर में लगा 8km लंबा जाम

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुड़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम आश्रम में अर्जी और पेशी के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बीच मंगलवार (3 सितंबर) को यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देशभर से कितने श्रद्धालु बागेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंचते हैं.

Advertisement

बागेश्वर धाम आश्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा पर्ची के माध्यम से अर्जी लगाने पर सुनवाई की जाती है. इसके अलावा, यहां पर अदालत की तरह पेशी भी लगती है. श्रद्धालुओं की अलग-अलग मनोकामना पर पेशी की तारीख दी जाती है. इस वजह से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इसी बीच मंगलवार को इतनी बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंच गए कि सड़क पर गाड़ियों का आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

भक्तों को भगवान की जनसुनवाई पर ज्यादा भरोसा

वहीं जाम की वजह से लोगों को आश्रम तक पहुंचने में कई घंटों का समय लग गया. बागेश्वर धाम आश्रम की ओर से भी इस बात की पुष्टि की गई है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्या का निदान करने के लिए सभी विभागों के माध्यम से जनसुनवाई की जाती है. जनसुनवाई में भी काफी लोग पहुंचते हैं, लेकिन बागेश्वर धाम सरकार की सुनवाई में जनसैलाब उमड़ जाता है.

यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु प्रताप खत्री के मुताबिक सरकार की जनसुनवाई से भगवान की जनसुनवाई पर ज्यादा भरोसा है, इसलिए यहां पर कई किलोमीटर का जाम लग जाता है. बता दें इसबीच बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के ‘हिंदू जोड़ो’ पद यात्रा को लेकर खूब चर्चा हो रही है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 31 नवंबर तक एक पद यात्रा निकालने वाले हैं. यह पैदल यात्रा कुल 160 किमी की है, जो बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक होगी.

Advertisements