फतेहपुर : लखनऊ बांदा हाईवे पर बुधवार देर रात भीषण हादसे में ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए. बताया गया कि तेज रफ्तार दो डंपर आपस में टकरा गए थे. टक्कर के बाद दोनों डंपर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दोनों डंपर धू-धूकर जलने लगे. हादसे में एक डंपर के चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई. हालांकि दूसरे डंपर के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस के अनुसार फतेहपुर व रायबरेली सीमा पर लखनऊ बांदा हाईवे पर देर रात करीब एक बजे तेज रफ्तार के कारण भीषण हादसा हुआ. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के असनी ब्रिज पर सिंह ढाबा के समीप की हुई थी. दुर्घटना में दो डंपरों की आमने-सामने भीषण टक्कर के बाद आग लग गई. हादसे के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से करीब एक घंटे बाद वाहनों में लगी आग बुझाई. हालांकि इस दौरान दोनों डंपरों पूरी तरह से जल कर खाक हो चुके थे. इस दौरान एक डंपर का चालक और क्लीनर आग में फंस गए और जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
हुसैनगंज थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि दोनों की शिनाख्त विनय शुक्ला और रामराज यादव खरावां अमेठी के रूप में हुई थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरे डंपर के फरार ड्राइवर और खलासी की खोज की जा रही है. हादसा प्रथमदृष्टया तेज रफ्तार के कारण होना प्रतीत हो रहा है.