बिलासपुर – शुक्रवार सुबह व्यापार विहार स्थित एक ड्रायफ्रूट्स एजेंसी में भीषण आग लग गई। यह घटना भावेश ट्रेडर्स नामक दुकान में हुई, जो सोंथलिया एजेंसी के सामने स्थित है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान के ऊपर से धुआं उठते देखा। तुरंत व्यापारी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी गई। हालांकि, अग्निशमन दल के देर से पहुंचने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 12 से 13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया। पीड़ित व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Advertisements