गिफ्ट की दुकान में लगी भयंकर आग ,लाखो का सामान जलकर हुआ राख

 

Advertisement

बरेली :  बारादरी थाना क्षेत्र में बनखंडी मंदिर रोड पर स्थित राज गिफ्ट गैलरी में बीती देर रात भीषण आग लग गई .आग इतनी भयंकर थी कि मात्र आधे घंटे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की सूचित किया गया.

हालांकि दमकल की गाड़ी करीब 1 घंटे से तेरे से मौके पहुंची जब तक दुकान में रखा लाखों का सामान पूरी तरह से चल चुका था.दुकान मालिक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी दुकान मे आग कैसे लगी है. लेकिन इस घटना ने उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है.

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंची थी.आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisements