Vayam Bharat

मध्य प्रदेश के देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार भोर में  एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत गई. घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल हैं. मकान में ही नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जिसमें आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया.

Advertisement

कुछ ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. दूसरी मंजिल पर रहने वाले पति-पत्नी और दो बच्चों की हुई इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मृतकों की पहचान दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के रूप में हुई है. दिनेश पेशे से कारपेंटर थे और घर के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी भी चलाते थे. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

देवास के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह मदन सोलंकी की है. घटना शनिवार सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच की है. मृतकों के जले हुए शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद संभावना जताई कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, जो तेजी से पूरे मकान में फैल गई. घटना के वक्त मृतक दिनेश, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे दूसरी मंजिल पर सो रहे थे.

इससे पहले इसी साल फरवरी में राज्य के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि इसने फैक्ट्री के पास के 50 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया था. यह भी बताया गया कि फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में बारूद था, जिसके कारण विस्फोट हुआ था.

Advertisements