Vayam Bharat

गाजियाबाद के लोनी में मकान में लगी भीषण आग, मां और तीन बच्चे जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक मकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. मकान में आग लगने की वजह से एक महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र की कंचन पार्क कालोनी की है. जहां रविवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग गई. जिस वक्त मकान में आग लगी उस वक्त महिला और उसके बच्चे तीसरी मंजिल पर सो रहे थे. दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू के दौरान दीवार को तोड़कर महिला और उसके बच्चों को शव बरामद किए हैं. मृतकों की पहचान महिला गुलबहार, उसके बेटे जान, शान और जीशान के रूप में हुई है. महिला की उम्र 32 साल और बेटों की उम्र 7 साल से 9 साल के बीच है.

दम घुटने की वजह से नहीं बची जान

पुलिस ने बताया कि जब शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लगी तो नीचे वाली मंजिल से धुएं का गुबार उठा जिसकी वजह से ऊपर मंजिल पर सो रही महिला और उसके बच्चे अपनी जान नहीं बचा सके. परिवार का मुखिया शहनवाज किसी तरह से बच निकला. शाहनवाज एक दर्जी का काम करता है. वह इस मकान में लंबे वक्त से रह रहा था. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान दमकलकर्मियों दीवार तोड़ी इसके बाद महिला और बच्चों के शव हासिल किए जा सके.

कैसे लगी आग, चल रही जांच?

पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है, साथ ही पूरे मामले में जांच शुरू की है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मकान में आग लगी कैसे? आशंका है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. हालांकि पूरे मामले में जांच के बाद ही सब साफ हो पाएगा.

Advertisements