सागर : जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर यह घटना हुई जहां सुरखी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे से गुजर रहे एक चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई जैसे ही ट्रक ड्राइवर को पता चला की ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई है उसने नीचे उतरकर देखा तो ट्रक में से आग की लपटे उठ रही थी ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाते हुए ट्रक को खड़ा किया और ट्रक से नीचे कूंदकर अपनी जान बचाई.
देखते ही देखते आग ने भयंकर विकराल रूप ले लिया और ट्रक के आधे से ज्यादा हिस्से को पूरी तरह से जला दिया, आपको बता दें कि यह ट्रक आलुओं से भरा हुआ था जो की सागर से नरसिंहपुर जा रहा था तभी सागर के नेशनल हाईवे 44 पर सुर्खी के पास अचानक से ट्रक के केबिन से धुआं निकलने लगा, ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने ट्रक को चपेट में ले लिया और लपटे उठने लगी,
घटना की सूचना ट्रक ड्राइवर के द्वारा सुरखी थाना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के द्वारा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोकी गई एवं फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया, हालांकि ट्रक में आग किन कारणों से लगी कारणों का पता फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.