अरावली की पहाड़ियों में लगी भीषण आग, प्रशासन आग बुझाने में जुटा

उदयपुर : जैसे-जैसे गर्मी का मौसम जोर पकड़ रहा है, वैसे-वैसे उदयपुर क्षेत्र की अरावली पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला खेरवाड़ा उपखंड के बायड़ी से जावली तक की पहाड़ियों का है, जहां देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते हवा के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया और पहाड़ियों के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी तत्काल पहुंचकर परंपरागत तरीकों से आग बुझाने की कोशिश शुरू की. हालांकि आग की तीव्रता और क्षेत्रफल की वजह से अब तक इन प्रयासों से कोई विशेष सफलता नहीं मिल पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल गर्मियों में इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन अब आग की तीव्रता और फैलाव बढ़ता जा रहा है.

जिससे न सिर्फ जंगल बल्कि वहां बसे वन्यजीवों और जैव विविधता को भी गंभीर नुकसान हो रहा है. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर कई छोटे-छोटे जीव-जंतु, पक्षी और दुर्लभ वनस्पतियां जलकर नष्ट हो गईं हैं. वहीं, वन विभाग की टीम आग को नियंत्रित करने के लिए अन्य क्षेत्रों से सहायता मंगा रही है.

विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी आग का कारण मानव लापरवाही, चरवाहों की असावधानी या फिर सूखी घास का स्वतः सुलगना हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ियों के पास आग से संबंधित कोई गतिविधि न करें और आग की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।

Advertisements