सुपौल : बाजार क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित मेला ग्राउंड के मवेशी हाट परिसर में अगलगी में 9 दुकानें जलकर राख हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सबसे पहले श्याम किशोर सुमन की दवा दुकान में आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में 9 दुकानें को लेकर उसे जला राख हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोग और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से अग्निपीड़ित दुकानदारों विनोद कुमार विद्याकर, विनोद पौद्दार, किशोर ठाकुर, दिनेश ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, आसीन मियां, विशुनदेव मुखिया, श्यामकिशोर सुमन और शिवनारायण यादव के दुकान समेत कुल मिलाकर पंद्रह से सोलह लाख रुपए के सामान जलकर राख हो गया.
मामले को लेकर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विन्ध्वासिनी राय ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया था और घटना की जांच जारी है. वहीं सीओ प्रियंका सिंह ने बताया कि दुकानों में आग लगने की स्थिति में अंचल स्तर पर मुआवजा का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है. मुआवजा आमतौर पर आवासीय घरों को क्षति पहुंचने पर ही दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है और अगर आग का कारण शार्ट सर्किट सिद्ध होता है तो पीड़ितों द्वारा बिजली विभाग से मुआवजा की मांग की जा सकती है. बिजली विभाग के जेई राकेश कुमार ने कहा कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट नहीं है उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पाया कि घटना शाट सर्किट से नहीं हुई है.