रामपथ पर बने बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग…लोगों में दहशत

अयोध्या : रामपथ पर स्थित बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. त्रिवेणी सदन में डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग की सुविधाएं हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, आग इमारत की तीसरी मंजिल के डॉरमेट्री क्षेत्र में लगी थी, जहां सभी दरवाजे बंद थे. दमकलकर्मियों को दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, और इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Advertisement

त्रिवेणी सदन का निर्माण अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है, और इसका संचालन सुखसागर हॉस्पिटैलिटी संस्था करती है. प्राधिकरण के सचिव एसपी सिंह ने बताया कि भवन सभी आवश्यक एनओसी के साथ बनाई गई थी, और अग्निशमन के सभी उपकरण लगे हुए थे. यदि संचालन में लापरवाही पाई गई, तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Advertisements