कोटा के चेचट गुडाला गांव के खेत में दिखा विशाल अजगर, सियार को बनाया शिकार…ग्रामीणों में दहशत

कोटा: चेचट क्षेत्र के गुडाला गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर को खेत में देखा गया. अजगर ने एक सियार का शिकार कर लिया था और उसे निगल चुका था. खेत में काम कर रहे किसानों की नजर जब इस दृश्य पर पड़ी, तो अफरा-तफरी मच गई. घबराए किसानों ने तुरंत गांव के अन्य लोगों को मौके पर बुलाया और वन विभाग को भी इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर विभाग के नाकेदार जुबेर खान मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.

वन विभाग के रेंजर और डीएफओ ने फोन पर बताया कि फिलहाल अजगर का रेस्क्यू संभव नहीं है, क्योंकि उसने अभी एक बड़े शिकार को निगला है. अगर इस अवस्था में रेस्क्यू किया गया, तो अजगर शिकार को उल्टी कर देगा, जिससे उसकी जान को खतरा हो सकता है. इसलिए विभाग ने निर्णय लिया कि अजगर को खुले में ही छोड़ दिया जाए, ताकि उसकी पाचन क्रिया पूरी हो सके और वह स्वयं ही सुरक्षित स्थान की ओर चला जाए.ग्रामीणों ने भी वन विभाग के निर्णय का समर्थन करते हुए अजगर को परेशान न करने का निर्णय लिया. फिलहाल खेत के आसपास सावधानी बरती जा रही है.

Advertisements