मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला ने अपने ही इंजीनियर पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. डीएसपी से मदद मांगते हुए कहा- मेरा पति हर साल नई दुल्हन से शादी कर रहा है. अब तक वो पांच शादियां कर चुका है. उसके खिलाफ मैंने मामला भी दर्ज करवाया है. लेकिन अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. अब पति विदेश भागने की फिराक में है. महिला की दर्द भरी दास्तां सुनने के बाद डीएसपी ने पुलिस को मामले में एक्शन लेने का आदेश दिया.
पीड़ित महिला का नाम ममता जमरा है. वह गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंची. वहां रोते-बिलखते उसने डीएसपी को पूरी आपबीती सुनाई. बोली- मेरी शादी 23 मई साल 2018 में मुरार तिकोनिया निवासी रमेश सिंह शेखर के बेटे रुस्तम सिंह शेखर से हुई थी. शादी के बाद पति और ससुराल वाले मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. मैं सब कुछ सहती रही, ये सोचकर कि पति सुधर जाएगा. लेकिन जब पति और ससुराल वाले नहीं सुधरे तो मैंने उनके खिलाफ 2022 में मामला दर्ज करवाया. वो केस अभी कोर्ट में विचाराधीन है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शिकायतकर्ता महिला ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया- शादी के बाद से उसका सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति कंपनी के काम का हवाला देते हुए ज्यादातर समय घर से गायब रहता था. ऐसे में जब उसने छानबीन की तो पता चला कि पति के कई अफेयर चल रहे हैं. इसके बाद तो उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर सुनने को मिली. पति अपने हाई प्रोफाइल स्टेटस का दिखावा करते हुए हर साल नई-नई शादी करता है. यह सब जानकर तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
पति की बहनों-जीजा पर लगाया आरोप
महिला के मुताबिक, इस काम में उसकी बहनें और जीजा भी साथ देते हैं. पिछले साल ही उसके पति ने राजस्थान के भरतपुर जाकर ज्योति गोयल नाम की लड़की से शादी की है, जो कि उसकी पांचवीं पत्नी है. महिला ने खुद को अपने पति की पहली पत्नी बताया. पीड़िता के मुताबिक- उसका पति एक विदेशी कंपनी में काम करता है और अपने खिलाफ दर्ज मामलों की एक भी सुनवाई में अब तक पेश नहीं हुआ है. ऐसे में उसके खिलाफ कई वॉरंट भी जारी हो चुके हैं. लेकिन पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है.
डीएसपी ने दिया ये आदेश
डीएसपी को महिला ने कहा- अब मेरा पति विदेश भागने की फिराक में है. मैं चाहती हूं कि उसका पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए जाएं. मुझे इस मामले में बस न्याय चाहिए और कुछ नहीं. DSP किरण अहिरवार ने महिला की बात सुनकर पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाए. फिलहाल मामले में जांच जारी है.