शहर में घुस आया सियार, भेड़िया समझकर लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा

उत्तर प्रदेश में बदायूं (Budaun) के गद्दी चौक इलाके में आज सुबह एक सियार को भेड़िया समझकर लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है, जिसकी वजह से लोग दहशत में हैं. ऐसे माहौल के बीच जब यहां सियार नजर आया तो लोगों ने उस पर हमला कर दिया.

इस मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग (Forest Department) की टीम मौके पर पहुंची और सियार का रेस्क्यू किया. इसके बाद सियार को पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) के जिला अध्यक्ष विकेन्द्र शर्मा के सुपुर्द कर दिया गया. अब सियार का इलाज कराया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, बदायूं के गद्दी चौक इलाके में सुबह लगभग 5 बजे एक सियार भटकता हुआ नजर आया. यह क्षेत्र पशुपालकों का इलाका है, जहां लोग मवेशी पालते हैं और शहर में दूध की सप्लाई करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सियार ने उनके पालतू जानवरों पर हमला किया, जिससे मवेशियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान लोग सियार को भेड़िया समझ बैठे और लाठी-डंडे लेकर सियार पर हमला कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की रेंजर आकांक्षा गुप्ता के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने भीड़ से घायल सियार को बचाया. लोगों के हमले से सियार बुरी तरह घायल हो गया था.

वन विभाग की टीम ने सियार को तत्काल पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा के शेल्टर होम भेजा, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. रेंजर आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि सियार को देखकर लोग घबरा गए थे, लोगों ने समझा कि वह भेड़िया है, लेकिन वह भेड़िया नहीं था. सूचना के बाद वन टीम ने मौके पर पहुंचकर सियार को बचाया और उसे शेल्टर होम भेज दिया.

Advertisements
Advertisement