अन्नपूर्णापारा स्थित KGN चावल दुकान में राजस्व पुलिस और खाद्य अफसर की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

पीडीएस चावल की खरीदी बिक्री की शिकायत के बाद एसडीएम व टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई की. वहीं इस कार्रवाई से राशन दुकान का चावल खरीदने वालों में हड़कंप मच गया है. राजस्व पुलिस और खाद्य अफसर की संयुक्त टीम ने कृषि मंडी अन्नपूर्णापारा पहुंची. शिकायत मिली थी कि KGN चावल दुकान के यहां पीडीएस के चावल की खरीदी बिक्री होती है.

Advertisement

वहां 11.50 क्विंटल 23 बोरी पीडीएस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी को बांटने वाला फोर्डीफाइड मोटा चावल पाया गया. साथ ही साथ बोरियों में तीन क्विंटल चना मिला है कुछ बोरियों में चना पैकेट में ही था. एसडीएम ने उक्त दुकान के प्रोपराइटर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक कांकेर को थाना में एफआईआर दर्ज करने निर्देशित किया है.

Ads
Advertisements