पीडीएस चावल की खरीदी बिक्री की शिकायत के बाद एसडीएम व टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई की. वहीं इस कार्रवाई से राशन दुकान का चावल खरीदने वालों में हड़कंप मच गया है. राजस्व पुलिस और खाद्य अफसर की संयुक्त टीम ने कृषि मंडी अन्नपूर्णापारा पहुंची. शिकायत मिली थी कि KGN चावल दुकान के यहां पीडीएस के चावल की खरीदी बिक्री होती है.
वहां 11.50 क्विंटल 23 बोरी पीडीएस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी को बांटने वाला फोर्डीफाइड मोटा चावल पाया गया. साथ ही साथ बोरियों में तीन क्विंटल चना मिला है कुछ बोरियों में चना पैकेट में ही था. एसडीएम ने उक्त दुकान के प्रोपराइटर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक कांकेर को थाना में एफआईआर दर्ज करने निर्देशित किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025