Vayam Bharat

NEET पेपर लीक मामले में एक पत्रकार भी गिरफ्तार, CBI ने हजारीबाग से पकड़ा

NEET UG पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया है. हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की यह 5वीं गिरफ्तारी है. इससे पहले सीबीआई ने ओएसिस स्कूल हजारीबाग के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम, मनीष और आशुतोश को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

जांच के दौरान सीबीआई की टीम को प्रिंसिपल एहसान उल हक के साथ दो पत्रकारों का कनेक्शन भी ट्रैक किया था. एक पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया पत्रकार झारखंड के एक हिंदी दैनिक अखबार से जुड़े हुए हैं.

पत्रकार और प्रिंसिपल के बीच पेपर लीक और नीट परीक्षा के दौरान लगातार बातचीत होती रही. एहसान उल हक के कॉल डिटेल्स के आधार पर पत्रकार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई की NEET मामले में गुजरात की 7 लोकेशन पर सर्च चल रही है, जिनमें गोधरा, खेड़ा, आनंद, और अहमदाबाद शामिल हैं. 4 जिले के 7 लोकेशन पर सीबीआई छापे मार रही है.

बता दें कि सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद तेजी से एक्शन लिया है. बिहार के इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने अपनी जांच में हजारीबाग के जिस ओएसिस स्कूल से पेपर लीक का तार जोड़ा था, उस लीड पर काम करते हुए CBI संजीव मुखिया गिरोह के पूरे प्लान को सामने लाने में जुटी हुई है.

Advertisements