उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जिले में यातायात नियमों के अनदेखी का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पर इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नशेड़ी युवक चलती हुई बोलेरो की छत पर बैठा हुआ है.
युवक अपनी लापरवाही के चलते कभी भी चलती हुई बोलेरो से नीचे भी गिर सकता है बोलेरो के पीछे चल रहे वाहन में बैठे युवकों ने बोलेरो की छत पर बैठे युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. लगभग 40 सेकंड के वीडियो में नशेड़ी युवक लगातार बोलेरो की छत पर बैठा हुआ है और इधर से उधर हो रहा है जिसमें वह कभी भी छत के ऊपर से गिर भी सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस तरीके की यातायात नियमों की अनदेखी क्यों हो रही है हालांकि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.