चंदौली : डीडीयू जंक्शन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में हनुमान मंदिर के सामने एक एटीएम से पैसे निकाल रहे छात्र पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. हमलावर ने पैसे छीनने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता से हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
महमूदपुर नई बस्ती निवासी राजन, एटीएम से पैसे निकालने गया था. पैसे निकालकर बाहर निकलते ही एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में राजन के हाथ में हल्की चोट आई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया.
घटना के बाद छात्र ने डीडीयू जंक्शन के पास मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। यातायात पुलिस ने दोनों को मुगलसराय कोतवाली भेजा.
डीडीयू जंक्शन जैसे व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हमलावर को पकड़ लिया गया, जिससे बड़ी वारदात टल गई.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावर से पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर स्टेशन परिसर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा गरम है.