झुंझुनूं में दिनदहाड़े युवती पर चाकू से हमला:रास्ता रोक गर्दन, पेट पर ताबड़तोड़ वार किए; हमलावर युवक ने भी जहर खाया, दोनों की हालत गंभीर

परिजनों को खेत पर खाना देने जा रही युवती पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन, हाथ और पेट पर चाकू से वार किए गए, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इस दौरान हमलावर युवक ने भी जेब से चूहे मारने की दवा निकालकर निगल ली और कुछ ही देर में वह भी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

घटना झुंझुनूं के मंड्रेला थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे हुई। खेतों से लौट रहे ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में दोनों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खून से सना चाकू और कपड़े जब्त मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोनल ने बताया- युवती(24) खेत में निनाण कर रहे अपने परिजनों को खाना देने गई थी। दोपहर करीब 1 बजे वह लौटते समय घर से कुछ ही दूरी पर थी, तभी गांव के ही प्रमोद कुमार(35) पुत्र मदनलाल ने अचानक रास्ता रोक लिया। युवती कुछ समझ पाती, इससे पहले ही युवक ने जेब से चाकू निकालकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हमले में युवती के शरीर पर चार गंभीर घाव आए हैं। गर्दन, हाथ और पेट पर चाकू से गहरे घाव हुए है। जबकि जहरीला पदार्थ खाने से युवक भी कुछ ही देर में बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। खून से सना चाकू, युवती के कपड़े और मिट्टी के सैंपल जब्त किए। मौके पर खून के निशान भी मिले हैं।

थानाधिकारी बोले- हमला एकतरफा थानाधिकारी सुरेश रोनल ने बताया- घटना एकतरफा हमले जैसी लग रही है। आरोपी युवक ने युवती को घर लौटते समय रास्ते में रोका और बिना किसी उकसावे के चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद खुद को भी नुकसान पहुंचाया। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।

युवती के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं, उसकी हालत गंभीर है। जैसे ही वह होश में आएगी, पुलिस बयान लेकर एफआईआर दर्ज करेगी। प्रारंभिक तौर पर हत्या के प्रयास (सेक्शन 307) और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

युवती का सरकारी, युवक का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी युवती का बीडीके अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार- शरीर में गहरे घाव होने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालांकि फिलहाल हालत स्टेबल है। युवक प्रमोद को पहले जयपुर रेफर किया गया था। लेकिन उसके परिजन उसे झुंझुनूं के निजी अस्पताल में लेकर चले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार- युवक और युवती दोनों के परिवार एक ही गांव के हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले कभी किसी तरह का झगड़ा या सार्वजनिक विवाद नहीं हुआ था।

Advertisements