बहराइच में सांप डसने से पानी की टंकी पर काम कर रहे मजदूर की मौत, बालिका की हालत बिगड़ी…अस्पताल में भर्ती

बहराइच: सांप डसने से पानी की टंकी पर काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक अन्य जगह सर्पदंश से बालिका की हालत बिगड़ गई. समय पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे उसकी जान बचाई जा सकी. यूपी के बहराइच में सांप डसने से निर्माणाधीन पानी की टंकी पर काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान अजय निषाद (24 वर्ष) पुत्र राजित राम निषाद, निवासी ग्राम भरथा कला, थाना सिरसिया, श्रावस्ती के रूप में हुई है. खबर मिलते ही घरवाले रोते बिलखते पहुंचे. मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है.

घटना नानपारा थाना क्षेत्र के बनकटवा महोली गांव की है. शनिवार को अजय निषाद अपने गांव से मजदूरी करने बनकटवा पहुंचा था. वह बीपीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनवाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य में लगा था. रविवार की रात करीब 2:30 बजे टंकी स्थल पर उसे एक विषैले सांप ने डस लिया. कुछ ही देर में मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

साथ काम कर रहे मजदूर अनुज यादव ने बताया कि जिस जगह निर्माण कार्य चल रहा है, वहां ठेकेदार आलम की ओर से कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. न रात में प्रकाश की व्यवस्था, न पीने का पानी, न ही कर्मचारियों के सोने के लिए कोई सुरक्षित स्थान. सभी मजदूरों को गांव के पंचायत भवन में ठहराया गया है. यदि आपात स्थिति के लिए कोई इंतजाम होता तो शायद अजय की जान बचाई जा सकती थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सर्पदंश से बालिका की हालत बिगड़ी

एक अन्य घटना में बरगदहा निवासी धर्मराज की 10 वर्षीय पुत्री नेहा को रविवार की रात सर्प ने डस लिया. सर्पदंश के बाद नेहा की हालत तेजी से बिगड़ने लगी. घबराए परिजनों ने बच्ची को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाया. सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश विश्वकर्मा ने बताया कि नेहा को किसी विषैले सर्प ने डस लिया था. लेकिन, समय से इलाज मिलने के चलते अब उसकी स्थिति सामान्य है. उपचार के उपरांत उसे घर भेज दिया गया.

Advertisements