क्लीनिक की रखवाली के लिए रखा था ‘लेब्रॉडोर’, चोर आए बिस्किट डाला और ले गए डॉग; सामने आया CCTV

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है इसे जानकर आप हैरान से हो जाएंगे. चोरों ने डॉक्टर के डेंटल क्लीनिक की रखवाली कर रहे कुत्ते को बोलेरो गाड़ी में बैठकर उठा ले गए हैं. देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के खजुआ चौराहे पर एक डेंटल मयंक का क्लीनिक है, जहां सुरक्षा की दृष्टि से डॉक्टर साहब ने एक लेब्राडोर प्रजाति के कुत्ते को रखा हुआ था. रात में डॉग क्लिनिक के बाहर रहकर आने जाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी करता रहता था.

Advertisement

कुत्ते के बाहर रहने से डॉक्टर साहब निश्चिंत होकर अपने क्लीनिक में आराम फरमा रहे थे, तभी बोलेरो वाहन से चोर आ जाते हैं. चोर लेब्राडोर कुत्ते को जब वह देखते हैं तो उनके मन में लालच की भावना आ जाती है और उन्होंने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. शिकार इस कदर बनाया कि इस कुत्ते को ही अपने बोलेरो वाहन के पिछली सीट का दरवाजा खोलते हैं और इस कुत्ते को बैठने का प्रयास करते हैं लेकिन यह कुत्ता नहीं बैठता है. ऐसे में उसके बाद वह वाहन के मिडिल सीट का दरवाजा खोलते हैं और इससे लेब्राडोर कुत्ते को बैठा लेते हैं और मौके से कुत्ते को लेकर फरार हो जाते हैं.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

डॉक्टर साहब जब अगली सुबह अपने प्यारे कुत्ते को खोजते हैं. ऐसे में जब वह नहीं मिलता है तो उसकी तलाश करते हैं. अगल-बगल के पड़ोसियों से उसके बारे में जानकारी लेते हैं. इसके बाद जब डॉगी नही मिलता है तो उनका स्टाफ कहता है की डॉक्टर साहब सीसीटीवी कैमरा चेक करिए तब पता चलेगा कि हमारा डॉगी कहां चला गया. डॉक्टर साहब जब सीसीटीवी कैमरा चेक करते हैं तब देखते हैं की रात में 11.50 पर एक सफेद बोलेरो कार आती है. कार से एक शख्स वाहन से नीचे उतरता है और डॉगी को लेकर फरार हो जाता है.

पुलिस में मामला करवाया दर्ज

डॉक्टर साहब इस वारदात को देखकर घबरा जाते हैं. उन्होंने इसकी सूचना अपने घर के अन्य सदस्यों को दी और पुलिस को मामले की जानकारी तहरीर लिख कर दी है. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए कुत्ते की बरामदगी में जुट गई है. फिलहाल लेब्राडोर कुत्ते के चोरी हो जाने से डॉक्टर मयंक काफी परेशान है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुत्ते चोरी की वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. वही कुत्ते के मालिक डॉक्टर साहब ने पुलिस को तहरीर देकर देते गए जल्द से जल्द बरामदगी की भी मांग की है. काले रंग का लैब्राडोर कुत्ता रात में डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर बैठा हुआ था, जिस रोड पर डॉक्टर साहब का क्लीनिक है वह रात में काफी सुनसान सा हो जाता है. पुलिस चोर को पकड़ने में जुटी हुई है.

Advertisements