श्योपुर में 10 वर्षीय बालक पर तेंदुआ ने किया हमला, घसीटते उठा ले गया, जंगल में मिला शव

श्योपुर : जिले की विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धामनी गांव के पास जंगल में बकरी चराने गए एक 14 वर्षीय लाला आदिवासी पुत्र विजय लाल आदिवासी को जंगली जानवर तेंदुआ ने अपना शिकार बना लिया है. जहां बकरी चराने गए बच्चे पर तेंदुआ ने हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल में ले गया. काफी खोजबीन के बाद बालक का शव जंगल से बरामद हुआ है. तेंदुए के हमले में बालक की मौत के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अर्रोद गांव निवासी 14 वर्षीय बालक लाला आदिवासी पुत्र विजय लाल आदिवासी अपनी बकरियों को चराने के लिए धामनी गांव के पास तालाब से सटे जंगल में घास चराने के लिए गया था. इस दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.आसपास के लोगों ने जंगली जानवर तेंदुआ को बच्चे को जंगल में ले जाते हुए देख लिया. आसपास के लोगों ने बच्चे को ले जाते हुए देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया.इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और ग्रामीण लाठी डंडा लेकर जंगल में बालक को ढूंढने पहुंचे जहां उसका शव धामनी गांव के पास जंगल में मिला. लेकिन ग्रामीणों की भीड़ देख जंगली जानवर तेंदुआ मौके से भाग गया.

 

वन विभाग कर रही जंगली जानवर की तलाश

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम काफी देर तक जंगल में तेंदुए की तलाश की. लेकिन तेंदुए का कोई पता नहीं चला, हालांकि वन विभाग यह भी तलाश कर रही है कि तेंदुए ने बालक पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतारा है. या फिर कोई अन्य जानवर.

थाना प्रभारी बोले बालक के मौत के कारणों का जल्द होगा खुलासा

थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि अर्रोद गांव निवासी 14 वर्षीय बालक लाला आदिवासी अपने पिता विजय लाल के साथ अपनी बकरियों को चराने के लिए धामनी गांव में पास जंगल में गए हुए थें.पास में एक तालाब भी है. ग्रामीणों के मुताबिक बालक पर जंगली जानवर तेंदुआ ने हमला किया होगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

विधायक बोले वन विभाग चीते और तेंदुए पर लगाम लगाएं 

बालक की मौत के बाद अब विजयपुर के कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कूनो नेशनल पार्क प्रशासन और शासन को तेंदुए और चीतों पर लगाम लगाए. इंसान से बढ़कर चीते और तेंदुए नहीं है. चीते जब से कूनो नेशनल पार्क में आए है लगातार गरीबी पर तेंदुए और चीतों के द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है. कई लोगों की जान ले चुके है और कई लोगों को जख्मी कर चुके है. इसके बाद उन्होंने लिखा कि सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चीते प्यारे है इंसान नहीं. हालांकि विधायक के द्वारा जारी किया गया प्रेस नोट जमकर वायरल हो रहा है पंरतु वन विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ग्रामीणों में जंगली जानवरों को लेकर आक्रोश

लगातार हो रही जंगली जानवर तेंदुआ व अन्य जानवरों के हमले के बाद अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने, सुरक्षा उपायों को सदृढ़ करने और पीड़ित परिवार को आवश्यक मुआवजा देने की मांग की है.

Advertisements