उत्तर प्रदेश : बहराइच में लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के अयोध्या पुरवा गांव में बीते दिनों के हमले में महिला की मौत हो गई थी वहीं आज 8 बजे के आसपास अपने गन्ने के खेत में गए किसान को तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर घायल कर दिया, इस दौरान किसान ने संघर्ष कर अपनी जान बचाई किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है.
पूरा मामला कतर्निया घाट रेंज के चहलवा गांव का है जहां पर चहलवा गांव निवासी हबीब पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 45वर्ष ने बताया कि सुबह-सुबह बारिश हुई थी इस दौरान वह अपने गन्ने के खेत को देखने गया हुआ था तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया तेंदुए को हमला करते देखा उसने संघर्ष कर अपनी जान बचाई इस दौरान उसके हाथ सर और कई जगहों पर तेंदुए के हमले के जख्म लगे हैं.
उसके शोरगुल करने पर आसपास मौजूद ग्रामीण और उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए जहां से एंबुलेंस के ईएमटी सुशील ओर पायलट गया प्रसाद के द्वारा बेहतर इलाज के लिए घायल किसान हबीब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया है.
क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक आबादी क्षेत्र में लगातार तेंदुए का हमले बढ़ते जा रहे है तेंदुए की हमले की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिए मौके पर वनरक्षक अब्दुल सलाम बीट वाचर मन्नीलाल ने पहुंचकर घायल किसान का इलाज करवाया है.