छत पर सो रही महिला को गला पकड़कर घसीटता ले गया तेंदुआ…मां के लिए चीखते रह गए बच्चे

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतरनिया घाट संरक्षित वन्य जीव क्षेत्र से सटे एक गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.यहां रात में घर की छत पर सो रही महिला पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुआ महिला का गला पकड़कर उसे छत के नीचे घसीटता हुआ ले गया. सूचना पर वहां पहुंचे लोगों ने जब महिला की खोजबीन की तो उसका शव घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में क्षतविक्षत अवस्था में पड़ा मिला. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार अंतर्गत थाना सुजौली व वन रेंज के अयोध्या पुरवा गांव में 48 साल की जहीरा बीती 25-26 की रात अपने घर की छत पर अपने बच्चों के साथ सो रही थी. तभी रात करीब 1.45 बजे जंगल से निकल कर तेंदुआ अचानक उसकी छत पर पहुंच गया और सो रही महिला जहीरा पर हमला कर दिया. वहीं उसके बगल में सो रहे उसके बच्चे जब तक कुछ समझ पाते तब तक तेंदुआ जहीरा का गला पकड़ कर उसे छत के नीचे झाड़ियों में घसीट ले गया और उसे नोंचकर मार डाला.

घटना की जानकारी होने पर घर वालों ने शोर मचाया.इसके बाद लोगों ने महिला की खोजबीन शुरू की तो जहीरा की क्षतविक्षत लाश कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ी मिली. वहीं इस मामले की सूचना जब स्थानीय पुलिस व वन कर्मियों को हुई तो स्थानीय थानाध्यक्ष हरीश सिंह व कतर्नियाघाट रेंज के एसडीओ अपने सहयोगियों के साथ अयोध्या गांव पहुंचे और मृतक महिला के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना से अयोध्या पुरवा समेत अन्य गांवों में भी नरभक्षी तेंदुए से दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने वन विभाग पर नाराजगी प्रकट करते हुए खूंखार तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है.

घटना की सूचना पर रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे गांव के शिव प्रसाद मौर्या ने बताया कि रात करीब 1.50 पर जब एक लड़की चिल्लाई. हम लोग दौड़कर आए तो उसने कहा कि मेरी मां को तेंदुआ उठाकर ले गया. जब हमारे साथ सब लोग दौड़कर आए तो वह भाग गया. बाद में महिला की लाश मिली.

इस घटना के बाद कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी शिवशंकर ने बताया कि मृतक महिला अपने बच्चों के साथ छत पर सो रही थी उसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला किया. दोनों में संघर्ष हुआ और वह महिला छत से नीचे गिर गई. तत्काल सूचना पर हमारे वनकर्मी वहां मौके पर पहुंचे और उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन उस समय उनकी मौत हो गई थी.

Advertisements