Vayam Bharat

गुप्तांग में टूट गई शराब की बोतल, सड़क पर गिरने से किशोर ने गंवाई जान, दोस्त घायल

सरगुजा : जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य नेशनल हाईवे 130 स्थित हंस डांड के समीप हुए सड़क हादसे में 15 वर्षी नाबालिक बालक की मौत हो गई वह दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबित पीयूष दास पिता अमरेश दास 15 वर्ष अपने साथी शुभम विश्वकर्मा (रावण)18 वर्ष उदयपुर निवासी के साथ होंडा मोटरसाइकिल में सवार होकर उदयपुर से लखनपुर शराब भट्टी में दोस्तों की पार्टी करने के लिए शराब लेने निकले हुए थे.

दोनों लोग मोटरसाइकिल से लखनपुर शराब भट्टी से एक बैग बियर और अन्य प्रकार का शराब भर कर उदयपुर जा रहे थे. वहीं 15 वर्षीय पियूष दास एक नग शराब की बोतल को अपने अंडर गारमेंट्स में रखा हुआ. बाइक चालक  तेज रफ्तार से उदयपुर की ओर जा रहे थे.

एनएच 130 अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हंसडांड सागौन नर्सरी के समीप से तेज रफ्तार बाइक  अनयंत्रित हो गया  और बाइक के पीछे बैठा  पियूष  उछलकर सड़क पर गिरा अंडरवियर में रखें शराब की बोतल टूट कर उसके गुप्तांग में घुसने से गंभीर चोट आई अत्यधिक खून के बहने से  मौके पे ही बेहोश हो गया मोटरसाइकिल चालक शुभम विश्वकर्मा को भी चोटे आई.

दुर्घटना के बाद एन एच दोनों तरफ जाम लग गया वहीं अंबिकापुर तरफ से आ रहे शुभम भदोरिया के द्वारा पहचान करने पर वाहनों को किनारे करवाया और बिलासपुर की ओर से आ रही इनोवा कार की सहायता से घायल युवको को तत्काल एसआरएस हॉस्पिटल अंबिकापुर उपचार हेतु ले जाया गया.

जहां डॉक्टर ने पीयूष दास को मृत घोषित कर दिया गया वही मोटरसाइकिल का मालिक मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया  वहीं  मोटरसाइकिल चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसका उपचार जारी है.

Advertisements