Left Banner
Right Banner

चलती ट्रेन में ‘नन्ही परी’ ने लिया जन्म, प्लेटफॉर्म पर उतरते ही यात्रियों ने बजाई ताली!

इटावा:-बीती रात आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) में उस समय हर्ष की लहर दौड़ गई जब चित्रकूट जनपद के माणिकपुर कस्बे के करका पड़रिया गांव की 32 वर्षीय विमला ने चलते ट्रेन में ही बेटी को जन्म दे दिया.ट्रेन अमृतसर से कटिहार की ओर जा रही थी और विमला अपनी सास सुनीता देवी के साथ जनरल कोच में सफर कर रही थीं.

डूंडला स्टेशन पार करने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे विमला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. घबराई सास ने यात्रियों की मदद से रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी.कंट्रोल ने तुरंत ट्रेन को इटावा जंक्शन पर रोकने की व्यवस्था की, लेकिन स्टेशन पहुंचने से पहले ही प्रसव हो गया.

रात 10 बजकर 28 मिनट पर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची.वहां मौजूद डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट सिटी श्याम सिंह, टीटीई अजय कुमार, पॉइंट मैन अरमान अली और महिला आरपीएफ कांस्टेबल ने जच्चा-बच्ची को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा.डॉक्टरों ने बताया कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.

घटना के कारण ट्रेन करीब 22 मिनट तक जंक्शन पर रुकी रही और रात 10:50 बजे आगे बढ़ी.आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि महिला और उनकी सास के पास टिकट नहीं था.दोनों पंजाब के सारंठी से कानपुर की ओर जा रही थीं। रेलवे अधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है.

Advertisements
Advertisement