50 हजार का कर्ज बना जानलेवा बोझ, युवक की सुसाइड के बाद 3 पर केस दर्ज…

सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में युवक के सुसाइड मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 50 हजार रुपए उधार देकर आरोपी लगातार पैसों की वसूली कर रहे थे। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 13 अप्रैल को अनिल रोहित निवासी वार्ड क्रमांक 9 रजाखेड़ी ने अपनी किराने की दुकान में फंदा लगाकर सुसाइड किया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। मृतक के पास से सुसाइड नोट जब्त किया गया। जिसमें पैसों के लेनदेन के संबंध में लिखा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। मर्ग जांच करते हुए सुसाइड नोट की जांच कराई। मृतक के परिवार वालों के बयान लिए।

बयानों में मृतक के भाई, पत्नी और पिता ने पुलिस को बताया कि मृतक अनिल रोहित ने राकेश गुप्ता निवासी रजाखेड़ी से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। उधार के पैसे मय ब्याज के साथ उसने 5 लाख रुपए राकेश को लौटा दिए थे। बावजूद इसके राकेश, लोहर्रा वाले बजुआ गुप्ता और राजधर्मेंद्र गुप्ता द्वारा ब्याज के तौर पर 3 लाख रुपए और देने की बात कहने लगे। वह पैसों की मांग कर अनिल को प्रताड़ित कर रहे थे। जान से मारने की धमकी देते थे। इसी से परेशान होकर अनिल ने फंदा लगाकर सुसाइड किया था।

जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर दर्ज किया मामला

मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मर्ग जांच के दौरान सुसाइड नोट की जांच कराई गई। मृतक के परिजनों के बयान लिए गए। जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर राकेश गुप्ता, लोहर्रा वाले बजुआ गुप्ता और राजधर्मेंद्र गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisements