राजस्थान से दमोह पहुंचा आशिक, प्रेमिका ने किया नजरअंदाज तो टावर पर चढ़ गया, फिर पुलिस ने…

दमोह : जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के हलगज गांव में शनिवार दोपहर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक नाराज युवक 200 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा.युवक अपनी प्रेमिका से मिलने दमोह आया था, लेकिन उसके मना करने पर गुस्से में आकर यह कदम उठाया था.

 

पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान दिलखुश योगी (25) के रूप में हुई है, जो राजस्थान के दौसा का रहने वाला है.दिलखुश की इंस्टाग्राम पर दमोह की एक युवती से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए दिलखुश ट्रेन से दमोह के बांदकपुर पहुंचा.उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन जब उसने आने से मना कर दिया तो दिलखुश बुरी तरह गुस्सा हो गया.

आत्महत्या की धमकी देकर चढ़ा

गुस्से में आकर दिलखुश ने युवती को धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा और वहां से हलगज गांव की ओर निकल गया। रास्ते में उसे एक बिजली का टावर मिला, जिस पर वह चढ़ गया.टावर पर चढ़ने के बाद उसने अपनी प्रेमिका को फोन कर बताया कि वह टावर पर है.

इधर, ग्रामीणों ने एक युवक को टावर पर चढ़ा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी.हिंडोरिया टीआई धर्मेंद्र गुर्जर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.इसी दौरान पटेरा थाना क्षेत्र की युवती ने भी पुलिस को युवक के बारे में पूरी जानकारी दी.

पुलिस की समझाइश से आया नीचे

मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलखुश को नीचे उतरने के लिए समझाया.कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया.पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.टीआई धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि युवक को पहले समझाया जाएगा, अगर वह मान जाता है तो उसके परिजनों से संपर्क कर उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा.यदि वह नहीं मानता है तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement