Vayam Bharat

गर्लफ्रेंड के चक्कर में मंदिर में प्रेमी ने डाला डाका, बालोद से पकड़ाया अजब गजब चोर

बालोद: पुलिस को लंबे वक्त से मंदिरों में चोरी की शिकायत मिल रही थी. पुलिस लगातार चोर की तलाश में भी जुटी रही. पर चोर इतना शातिर था कि वारदात के बाद अंडरग्राउंड हो जाता था. वारदात के बाद जब मामला शांत पड़ जाता तो वो फिर एक्टिव हो जाता. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने खुलासा किया है कि वो चोरी के पैसों से ऐश मौज करता था. अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भी देता था. महंगे शौक और गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के चक्कर में वो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा.

Advertisement

चोरी के पैसों से गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देता था चोर: पुलिस के मुताबिक चोर की एक गर्लफ्रेंड भी है. मंदिर से चोरी करने के बाद जो भी जेवरात और पेसे मिलते थे उससे चोर महंगे गिफ्ट खरीदकर अपनी प्रेमिका को भेंट करता था. चोर को ऐशो आराम की जिंदगी भी पसंद थी. चोरी के पैसों से वो मौज मस्ती किया करता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वो अबतक 6 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने दो बालिग सहित एक नाबालिक चोर को चोरी के आरोप में पकड़ा है.

”पकड़े गए चोर लंबे वक्त से इलाके के मंदिरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. पकड़ा गया एक चोर अपनी गर्लफ्रेंड को भी चोरी के पैसों से गिफ्ट दिया करता था. पकड़े गए चोर चोरी के पैसों से ऐश मौज किया करते थे. चोरों ने कई चोरी की वारदातों में शामिल होने का गुनाह कबूल किया है.” – अशोक कुमार जोशी, एएसपी, बालोद

चोरी का माल और रकम बरामद: पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात और 2 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है. पकड़े गए चोरों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर महेश यादव हाल ही में जेल से छूटा है. जेल से छूटने के बाद वो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पकड़ा गया चोर शादी विवाह के समारोह में भी शामिल होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

इन मंदिरों को चोरों ने बनाया है अबतक निशाना: चोरों ने अबतक बैंगन गुड़ी मंदिर, भेंगारी रामजानकी मंदिर, दुर्गा मंदिर और नगर पंचायत गुरूर के शीतला मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गुरूर के शीतला मंदिर से चोरों ने सोने चांदी के आभूषण और दानपेटी में रखे 75000 उड़ा लिए थे.

Advertisements