राजस्थान के झालावाड़ जिले से पुलिस टीम पर पथराव की घटना सामने आई है. दरअसल, कोटा के चेचट थाने की पुलिस एक युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट की जांच करते हुए झालावाड़ के पास झालरापाटन भूतेश्वर मंदिर में पहुंची थी. यहां युवती अपने प्रेमी से शादी कर रही थी. पुलिस को देखते ही कुछ महिला और पुरुषों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. जिस कारण पुलिस को जान बचाते हुए वहां से भागने पड़ा है. पथराव के दौरान पुलिस के एक प्राइवेट वाहन का शीशा भी टूट गया.
कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती कुछ दिनों पहले कहीं लापता हो गई थी. परिजनों ने उसे काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं भी पता चला. इसके बाद परिवार ने बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट चेचट थाने में दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवती प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से गई है. हालांकि, मिसिंग रिपोर्ट दर्ज होने के कारण सूचना पर पुलिस प्राइवेट वाहन से झालावाड़ भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंच गई.
यहां प्रेमी जोड़ा शादी कर रहा था. ऐसे में जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तो युवती सहित अन्य महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस को अपनी जान बचाते हुए मौके से भागना पड़ा. पत्थरबाजी में पुलिस के निजी वाहन का शीशा भी टूट गया. मामले की जानकारी देते हुए चेचट थाना के अधिकारी ने बताया कि युवक और युवती बालिग है. ऐसे में यदि वे मर्जी से शादी करना चाहते हैं, तो पुलिस उन्हें नहीं रोक सकती है.
‘चेचट थाना की पुलिस ने नहीं दी सूचना’
वहीं, दूसरी और झालावाड़ के झालरापाटन थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि चेचट थाने की पुलिस ने उन्हें झालरापाटन इलाके में कार्रवाई करने की कोई सूचना नहीं दी थी. ना ही उन्होंने उनके साथ हुई किसी भी घटना की जानकारी दी है. मीणा का कहना है कि यदि चेचट पुलिस की ओर कोई शिकायत दी जाती है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.