बहराइच में पत्नी की मौत के बाद दसवां संस्कार के दौरान हुआ बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव… पति सहित तीन लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अंतिम संस्कार में गए तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों नाव में बैठकर नदी पार कर रहे थे. इसी अचानक नाव पलट गई और तीनों लोग नदीं में डूब गए। तीनों का शव गुरुवार सुबह बरामद हुआ. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला थाना कैसरगंज क्षेत्र के निंदीपुर गांव का है। यहा के रहने वाले अजय की पली की 10 दिन पहले मौत हो गई थी. इस दौरान उनके दसवें का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए अजय के मामा के लडके अंकुर (18) और गोपी(16) भी गांव आए थे.

कार्यक्रम के बाद देर शाम अजय रिश्तेदारों के संग सरयू नदी किनारे निंदीपुर गांव नाव से निकले थे. तेज बहाव के चलते नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. हादसे में तीनों नदी में डूब गए। घटना की सूवना लोगों ने पुलिस और परिजनों को दी. पुलिस और परिजन घटना रथल पर पहुंवे. पुलिस ने गोतारखोरों की मदद से तीनों की तलाश कराई.
पुलिस और गोताखोरों ने शव बरामद कर लिए हैं.

सुबह फील्ड यूनिट और गोताखोरों की मदद से पुलिस तीनों शव बरामद कर लिया है. केसरगंज थाना क्षेत्र में अजय अपनी पली का अंतिम संस्कार दसवां कार्यक्रम कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement