दुर्ग के अनाज गोदाम में टला बड़ा हादसा:एफसीआई गोदाम में खड़े खाली ट्रक में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू

दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे एफसीआई (फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के गोदाम परिसर में खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक मालिक का नाम परमिल सिंह बताया जा रहा है। आग लगने के बाद गोदाम में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल की एक गाड़ी से आग पर पाया काबू ट्रक में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि ट्रक पूरी तरह खाली था। यदि उसमें सामान भरा होता तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था

आग लगने का कारण अज्ञात घटना के बाद मोहन नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है और वास्तविक वजह सामने आने का इंतजार है। एफसीआई गोदाम में कई वाहन और गोदाम के संवेदनशील हिस्से मौजूद रहते हैं। ऐसे में यदि आग पर काबू पाने में देर होती तो यह तेजी से फैल सकती थी। दमकल टीम ने समय पर पहुंचकर स्थिति संभाली और मौके पर मौजूद लोगों को सुरक्षित रखा।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी गई। सूचना मिलते ही जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में दमकल वाहन को मौके पर रवाना किया गया। दलप्रभारी महेंद्र चंदेल और उनकी टीम मुख्तार अली, राजेश साहू और धर्मेन्द्र साहू ने घटनास्थल पहुंचते ही तेजी से मोर्चा संभाल लिया।

Advertisements
Advertisement