मऊगंज : जिले के हनुमना तहसील स्थित प्राथमिक पाठशाला पिपराही में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मिड-डे मील बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों और शिक्षकों के बीच भगदड़ मच गई, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
जैसे ही आग लगने की खबर फैली, स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. सिलेंडर में लगी आग ने कुछ ही पलों में रसोई के आसपास के हिस्से को चपेट में ले लिया था, लेकिन सभी के त्वरित प्रयासों से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था. स्कूल परिसर में सुरक्षा मानकों की कमी भी इस घटना के बाद उजागर हो गई है. मिड-डे मील योजना बच्चों के पोषण के लिए चलाई जाती है, लेकिन इस तरह की घटनाएं बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर देती हैं.
जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और स्कूलों में सुरक्षा मानकों को कड़ा करने की बात कही है. स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हर स्कूल में अग्निशमन यंत्र और सुरक्षा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए. यह घटना सभी को आगाह करती है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इस ओर प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को मिलकर ठोस कदम उठाने होंगे.