पेंड्रारोड : बिलासपुर कटनी रेल रूट पर बड़ा हादसा होने से टल गया है. जिसमें भनवारटंक रेल्वे स्टेशन के पास टनल में पटरियों पर बोल्डर रख ट्रेन रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से हजारों यात्रियों की जान बच गई है.वही रेल पटरी पर बोल्डर रखने वाले आरोपी पवन सिंह को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
दरअसल बिलासपुर कटनी रोड पर लोको पायलट की सतर्कता ने एक बड़ी घटना को टाल दी. भनवारटंक रेलवे स्टेशन की नजदीक टनल के पास सामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर बोल्डर रख दिया था.लोको पायलट ने जब रेलवे ट्रैक पर बोल्डर रखा देखा तो ट्रेन को रोक दी और इसकी जानकारी आरपीएफ को दी.
रेलवे पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की और मामले की जांच में पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोलबिर्रा निवासी पवन सिंह को रेल्वे सुरक्षा बल(आरपीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया जो भनवारटंक स्टेशन के पास ट्रेन रोकने के लिए आरोपी ने पटरियों पर बोल्डर रखा था.
वही रेलवे अधिनियम की धारा 153, 174 (सी) के तहत आरोपी पवन सिंह को जेल भेजा गया है.ये पूरी घटना 29 और 30 दिसंबर की दरम्यानी रात की है.